“‘अन्तर्यात्री महापुरुष” का प्रसारण 5,6,7 अगस्त को
वर्तमान के वर्धमान एवं जन जन की आस्था के केंद्र संत शिरोमणी आचार्य भगवन 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के जीवन पर बनी विश्वस्तरीय फ़िल्म “‘अन्तर्यात्री महापुरुष” -द वॉकिंग गॉड- का प्रसारण “INOX MULTIPLEX” (डी.बी माल नियर रेलवे स्टेशन ग्वालियर) पर सकल जैन महापंचायत ग्वालियर के सामूहिक प्रयासों से शानदार मिल रहे रिस्पॉन्स से अब 5,6,7 अगस्त को भी दिखाई जायेगी।
ऑनलाइन एवं ऑफलाइन अगस्त की बुकिंग प्रारंभ हो चुकी हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें