
संजय कुमार झा का परिवहन विभाग ‘सौरभ शर्मा’ पर आखिर मेहरबान क्यों ?
ग्वालियर। ग्वालियर के परिवहन आयुक्त कार्यालय में आजकल सौरभ शर्मा के इस्तीफे का चर्चा आम है जिसे देखो वो ही आरक्षक सौरभ शर्मा के इस्तीफे की असल वजह जानना चाहता है पर विभाग में सौरभ के रसूख के चलते बातें केवल दबी जुबान से चल रही है । सुत्रों की माने तो करोड़ रुपए के घपले की खबर भी है पर परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा का विभाग सौरभ शर्मा पर ऐसे मेहरबान है की उनके सभी कारनामों को छुपाने के लिए वो किसी भी हद तक जा सकता है। जिसका खुलासा एक सूचना के अधिकार में किये गए आवेदन को दबाने में किये गए भरसक प्रयास से होता है प्रथम अपीलीय अधिकारी के आदेश के बाबजूद जानकारी देने में बाबुओं की जान निकल रही है।
पिछले 3 महीने से जहां अपर आयुक्त प्रवर्तन अरविंद सक्सेना अपने कर्मचारियों को नाकारा बता कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं, तो वंही उनके कर्मचारी साहब का आदेश का हवाला देकर बच रहे हैं । शिकायत तो एक आयुक्त महोदय के पास भी सौरभ शर्मा की पँहुची और महोदय उसे स्वयं ही अवलोकन कर रहे है। चलो लगता है आयुक्त साहब जरूर कुछ न कुछ करेंगे वरना नीचे वाले साहब तो बस मुस्कुरा कर ही रह जाते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें