
मुख्यमंत्री चौहान सपत्नीक ग्वालियर पहुँचे, दतिया रवाना हुए
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को हवाई मार्ग से ग्वालियर पहुंचे। यहां पर प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने उनका एयरोड्रम पर स्वागत किया। यहां से वह दतिया के लिए रवाना हो गए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार की सुबह ट्रांजिट विजिट पर वायुमार्ग से राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पर पहुंचे। विमानतल पर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट से जिले के विकास और प्रगति को लेकर चर्चा की है। साथ ही बाढ़ की स्थिति भी जानकारी ली। फिर मुख्यमंत्री विमानतल से हेलिकाप्टर द्वारा दतिया के लिए रवाना हो गए।
विमानतल पर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित नगर निगम सभापति मनोज सिंह तोमर व हरीश मेवाफरोश तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी श्रीनिवास वर्मा, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, निगमायुक्त किशोर कन्याल, एएसपी अभिनव चौकसे व एडीएम इच्छित गढ़पाले सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें