
राधा कृष्ण मार्केट की पहली मंजिल स्थित नयन तारा ज्वैलर्स पर लगी आग
ग्वालियर, 25अगस्त। सराफ़ा बाजार स्थित राधाकृष्ण मार्केट की पहली मंजिल पर नयन तारा ज्वैलर्स धू धू कर राख हो गया। आग लगने का वजह अभी स्पष्ट नही हो पाई हे। शार्ट सर्किट हुआ है। और कोई अन्य कारण है। बातचीत मैं जानकारी प्राप्त हुई है, कि आग लगने से कुछ मिनिट पहले ही सराफा कारोबारियों की नयन तारा ज्वैलर्स पर एक सामान्य मीटिंग सम्पन्न हुई थीं और कारोबारी वापिस अपने अपने स्थानों पर पहुंचे ही थे कि यह घटना हो गईं। स्थानीय व्यवसायियों के फोन के बाद फायर बिग्रेड की गाडी और पुलिच बल मौके पर पहुंच गए। घटना लगभग दोपहर एक बजे की बताई जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें