540 किलो गांजे के साथ 8 तस्कर पकड़ें
ग्वालियर। तीन थानों की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांजे की तस्करी करने जा रहे 8 तस्करों को पकड़ा है। तस्करों से पुलिस ने 540 किलो गांजा बरामद किया है। बरामद किए गांजे की कीमत लाखों में बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए सभी तस्करों के खिलाफ नारकोटिक्स अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उनसे इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि तस्कर यह गांजा किसे सप्लाई करने जा रहे थे।
ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी ने बताया है कि मुखबिर द्वारा पिन पाइंट सूचना मिली थी कि आंध्र प्रदेश से मुरैना में भारी मात्रा में गांजा सप्लाई होने आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने झांसी रोड इंदरगंज और कंपू थाना पुलिस की एक टीम बनाकर मादक पदार्थ को पकडऩे के लिए निर्देशक किया गया था।
पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की बिना नंबर की स्कॉर्पियो कार और एक ट्रक को शिवपुरी की तरफ से आता दिखाई दिया। पुलिस ने बैरिकेड लगाकर इस ट्रक और स्कॉर्पियो को रोककर चेक किया तो उसमें आठ व्यक्ति बैठे हुए थे। पुलिस ने जब ट्रक और स्कॉर्पियो की चेकिंग की तो उसमें करीब 540 किलो गांजा छोटे-छोटे पैकिट में बरामद हुआ। बरामद हुए गांजे की कीमत करीब 65 लाख रुपए बताई जा रही है।
तस्करों से पूछताछ करने पर पता चला है कि वह यह गांजा आंध्र प्रदेश से मुरैना सप्लाई करने जा रहे थे, लेकिन सप्लाई करने से पहले ही वह पकड़े गए। पुलिस अब पता लगा रही है कि तस्कर इस गांजे को मुरैना में किसे सप्लाई करने जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए सभी तस्करों के खिलाफ नारकोटिक्स अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
गिरफ्तार तस्करों नेे पूछताछ में अपने नाम 28 वर्षीय अमित उर्फ करूआ पुत्र मनोज शर्मा निवासी ग्राम जौरी जिला मुरैना, 24 वर्षीय विजय पुत्र घूरेलाल परमार निवासी कैंथरी धौलपुर राजस्थान, 29 वर्षीय सुशील पुत्र श्री कृष्ण कुशवाह निवासी शिक्षा नगर ग्राम जौरी मुरैना, रामसिया पुत्र भगवानलाल कुशवाह निवासी रूमीपुर रोड जौरा मुरैना, धर्मेन्द्र उर्फ सुनील पुत्र बृजभान यादव निवासी ग्राम आमखेडा बदरवास शिवपुरी, राजेश पुत्र करन सिंह बघेल निवासी नगरा सिलावली पोरसा मुरैना, देवदत्त पुत्र पूजाराम कुशवाह निवासी जगतपुर माताबसैया मुरैना, दीपक पुत्र संतोषी परमार निवासी कैंथरी सैंपऊ धौलपुर राजस्थान के रहने वाले बताएं हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें