म.प्र. बोर्ड : प्रदेश में फिर से बोर्ड कराएगा 5वीं 8वीं की परीक्षाएं, शिक्षक दिवस पर शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
भोपाल। मध्यप्रदेश में कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं अब फिर से MP बोर्ड कराएगा. इसको लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने शिक्षक दिवस के मौके पर ऐलान किया है. इस फैसले के बात सभी निजी और सरकारी स्कूलों में 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं ली जाएंगी. जानकारी अनुसार बोर्ड ने आखिरी बार ये परीक्षाएं 15 साल पहले आयोजित करवाई थीं.। शिक्षक दिवस के मौके पर सोमवार को मध्यप्रदेश के 14 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भोपाल के प्रशासन अकादमी में आयोजित किया गया। जहां शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार नें बोर्ड परीक्षा को लेकर घोषणा की है।
गौरतलब है कि बच्चों पर परीक्षा के बढ़ते मानसिक दबाव को देखते हुए साल 2007-08 में 5वीं और 8वीं की परीक्षा को बोर्ड से अलग कर दिया गया था. जिसके बाद इन कक्षाओं में फेल होने वाले छात्र -छात्राऑ को औसत नंबर देकर पास कर दिया जाता था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें