♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

LNIPE के पूर्व कुलपति दिलीप दुरेहा सहित पांच लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज

ग्वालियर। लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (LNIPE) ग्वालियर के पूर्व कुलपति दिलीप दुरेहा सहित बिंदु, बोहरा, पायल दास, विवेक पांडे (प्रभारी कुलपति)जनक सिंह शेखावत(रजिस्ट्रार) के खिलाफ महिला से छेड़छाड़ के मामले में गोले का मंदिर थाना पुलिस ने धारा 354, 354 क, 509 और 120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल LNIPE की महिला योग शिक्षिका ने तत्कालीन कुलपति दिलीप कुमार दुरेहा पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। महिला के आरोप के बाद संस्थान ने जांच के लिए आंतरिक कमेटी बनाई गई। आंतरिक कमेटी ने आरोपों को मिथ्या बताते हुए शिकायत को खत्म कर दिया।
तात्कालीन कुलपति दिलीप दुरेहा को क्लीन चिट मिलने के बाद पीड़ित शिक्षिका ने खेल मंत्रालय में शिकायत की। इसकी जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई। उच्च स्तरीय कमेटी ने दुरेहा को दोषी माना है। इसी रिपोर्ट को आधार बनाकर पीड़ित महिला ने 14 अक्टूबर 2019 को गोला का मंदिर थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। तब पुलिस अधीक्षक के यहां 15 अक्टूबर 2019 को शिकायत की। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि आंतरिक कमेटी का मामला है। इसलिए केस दर्ज नहीं किया गया है।

पीड़िता को न्याय नही मिलने पीड़िता ने हार नही मानी और उसने कोर्ट से गुहार लगाई। मामला जिला कोर्ट फिर हाईकोट भी पहुंचा इसके बाद अंत में मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पीड़िता ने फिर से न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां आवेदन पेश किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने गोला का मंदिर थाने को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था। इस मामले में गोले का मंदिर थाना पुलिस ने पूर्व कुलपति दिलीप दुरेहा पर महिला से छेड़छाड़ और उसका साथ देने में बिंदु, बोहरा पायल दास, विवेक पांडे और जनक सिंह शेखावत के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। वर्तमान में दिलीप दुरेह बनारस हिंदू विश्वविधालय (BHU) में खेल विभाग में पदस्थ है।

पीड़िता योग टीचर ने अपनी शिकायत में बताया मार्च, 2019 में सुबह 7 बजे में योग क्लास लेने जा रही थी। तब तत्कालीन कुलपति दिलीप दुरेह ने मेरा रास्ता रोका और मुझसे गन्दी गन्दी बातें करने लगें और मुझे गन्दे तरीके से छूने लगे। मेने विरोध किया और उसका हाथ झटक दिया और अपने आपको सुरक्षित बचाती हुई वहां से भाग आई। इसके बाद भी वो मुझे छेड़छाड़ करते रहे। उसकी इन गंदी हरकतों में रजिस्ट्रार और चारों प्रोफेसर भी साथ देते थे।

एएसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि महिला ने LNIPE के पूर्व कुलपति दिलीप दुरेह के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज़ करवाई है। साथ ही रजिस्ट्रार सहित तीनों प्रोफेसरों पर भी FIR दर्ज़ की है। मामले में जांच की जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या बिहार में भाजपा जेडीयू गठबंधन टूट जाएगा?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129