शेयर बाज़ार में जोरदार तेज़ी, बीएससी 1565 बढ़ा, निफ़्टी 17759 पर हुआ बंद
नई खरीदारी और बीते रोज की मन्दी के बाद आज जोरदार शॉर्ट कवरिंग से बाजार में आज अच्छी तेजी देखने को मिली। दोनों संवेदी सूचकांक अच्छी खासी बढ़त के साथ बंद हुए। NSE के निफ्टी में 20 मई के बाद सबसे बड़ी इंट्रा-डे तेजी देखने को मिली जबकि BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी रही।
आज के कारोबार की शुरुआत तेज़ी के साथ जो बाजार बंद होने तक जारी रही और रियल्टी, बैंकिंग, ऑटो शेयरों में जोरदार तेजी रही। वहीं आईटी, मेटल इंडेक्स 2% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1564.45 अंक यानी 2.70 फीसदी की बढ़त के साथ 59,537.07 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 446.40 अंक यानी 2.58 फीसदी की मजबूती के साथ 17.759.30 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं कॉमोडिटी मार्केट में मंदी का माहौल बना हुआ है। एमसीएक्स पर सोना, चांदी में लगभग 350 रुपये की गिरावट के साथ क्रमशः 50885, 53950 पर कारोबार हो रहा है। प्राकृतिक गैस एवं कच्चे तेल में भी मंडी बनी हुई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें