मोदी सरकार 75 साल की सबसे भ्रष्ट सरकार और लाल क़िले से कहते है में भ्रष्टाचार से लड़ रहा हूँ: केजरीवाल
नई दिल्ली, 29अगस्त। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत पेश किया। विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल के कनाडा में होने के कारण आज भी सदन की कार्यवाही का संचालन डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने ही किया। इस दौरान दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बाद विपक्ष के सभी विधायकों को सदन से बाहर कर दिया गया ।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सदन में विश्वास मत के दौरान कहा
⚫कि विश्वास प्रस्ताव से हम दिखाना चाहते हैं कि AAP का एक-एक विधायक और कार्यकर्ता कट्टर ईमानदार हैं।
⚫ दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहां की मौजूदा केंद्र सरकार की मोदी सरकार आजादी के 75 वर्ष की सबसे भ्रष्ट सरकार है 10लाख करोड़ इनके दोस्त खा गए 6300 करोड़ मैं इन्होंने MLA खरीदें। और लाल किले से कहते हैं मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं।
⚫ उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस सफल रहा लेकिन दिल्ली में आकर वह टायं-टायं फिस हो गया।
⚫ केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने हमारे विधायक खरीदने की पूरी कोशिश की लेकिन. विश्वास प्रस्ताव से हम साबित करेंगे कि एक भी विधायक नहीं बिका।
⚫ मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि विधायकों को आप छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने के लिए 20-20 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी, लेकिन ऑपरेशन लोटस असफल हो गया।
केजरीवाल ने विधानसभा में बोलते कहा कि सवाल यह है कि टैक्स लगाने से जो अरबों खरबों रुपए इनके पास आ रहे हैं, यह पैसा जा कहां रहा है? सीएम ने कहा कि बीजेपी के कुछ खरबपति दोस्त हैं, उन्होंने बैंकों से हजारों करोड़ रुपए के कर्ज लिए है. अब कर्ज लेने के बाद इनके दोस्तों की नियत खराब हो गई. उन्होंने जाकर इनको बोला कि हमारे बैंकों के कर्ज माफ करा दो, तो इन्होंने10 लाख करोड़ रुपए के कर्जे माफ किए. उन्होंने कहा कि किसान दर-दर की ठोकर खा रहा है, उसका कर्ज माफ नहीं करते. किसान अगर एक इंस्टॉलमेंट ना दे तो घर पर आ जाते, एक मिडिल क्लास वाला अपनी कार की एक किस्त ना दे उसको कार जब्त कर लेते है। मध्यमवर्गीय परिवार जो अपना घर लोन लेकर बनवाता है, उसकी अगर एक किश्त भी चूक गईं तो मकान की कुड़की करवा देते है। और इन्होंने अपने अरबपति दोस्तों का लाखों करोड़ का कर्जा माफ कर दिया।
उन्होने बोलते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने दूध, दही छाछ लस्सी गेहूं चावल के साथ साथ देवी मां के उत्सव में किया जानें वाले गरभा डांस पर भी टैक्स लगा दिया। इन सब पर तो टैक्स अंग्रेजों ने भी नही लगाया था। बाद में हंगामे के चलते दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही कल मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गईं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें