खेल दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन, प्रतिभागियों का हुआ सम्मान
ग्वालियर। खेल दिवस के अवसर पर आज 23 वीं जिला तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन तरुण पुष्कर में किया गया। इस अवसर पर महापौर डॉ.शोभा सतीश सिकरवार ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में तैराकों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता के समापन पर महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर महापौर डॉ.सिकरवार के अलावा कई पार्षद और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
खेल परिसर में किया खिलाड़ियों का सम्मान
खेल दिवस के अवसर पर कंपू स्थित खेल परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्पहार अर्पित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं और उनके कोचों को प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में खेल प्रतिभाओं व कोच का सम्मान किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें