जिला कांग्रेस की बैठक कर बनाई रणनीति
ग्वालियर। शिन्दे की छावनी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर रविवार को विभिन्न मुददों को लेकर कांग्रेस की आगे की रणनीति क्या होगी इसे लेकर मंथन हुआ। बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ.देवेन्द्र शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और अपने-अपने विचार रखे।
कांग्रेस लंबे समय से बेरोजगारी,महंगाई जैसे मुददों पर आंदोलन कर केन्द्र और प्रदेश सरकार को घेरती आई है। अब इन अहम मुददों पर आगे आंदोलन को किस प्रकार से चलाया जाएगा। इसको लेकर रविवार को कांग्रेस कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष डॉ.शर्मा ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुददों को लेकर वार्ड स्तर पर आंदोलन करने की जरूरत है और हर पदाधिकारी व कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर लोगों को केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराए।
बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ.देवेन्द्र शर्मा के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा,बाबूलाल चौरसिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित, संजीव दीक्षित, विक्रम शर्मा, शिवदयाल छैया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें