मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव जल्द ही शुरू करेगा ग्वालियर में सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टरों की ओपीडी
ग्वालियर, 26 अगस्त। मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव जल्द ही ग्वालियर मे सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टरों की ओपीडी शुरु करने जा रहा है। जिसमें जाने माने खयाती प्राप्त चिकित्सक मरीजों को देखेंगे। उक्त जानकारी ग्वालियर में मेदांता हॉस्पिटल के प्रतिनिधि दिलीप शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि गत दिवस मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मेदांता हॉस्पिटल के डॉ दीपक गुप्ता ने रेडिएशन ऑंकोलॉजी और डॉक्टर पिंकी गोयल ने स्वांस और नींद से संबंधित बीमारी की जानकारी दी। श्री शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेदांता हॉस्पिटल के विशेषज्ञों द्वारा ग्वालियर में समय-समय पर सेमीनार आयोजित कर अलग अलग विषयों पर पैरामेडिकल स्टाफ और जूनियर डॉक्टरों को जानकारी दी जाती है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें