CBI, ED के केस बंद करवा देंगे, आप तोड़ दो CM भी बना देगें: मनीष सिसौदिया
दिल्ली, 22 अगस्त। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. सिसोदिया ने कहा कि उन्हें बीजेपी की ओर से ऑफर मिला है. दिल्ली के डिप्टी सीएम ने दावा किया है कि बीजेपी ने उन्हें आम आदमी पार्टी को तोड़ने पर सीबीआई और ईडी के सभी केस बंद कराने के लिए ऑफर दिया है. साथ ही सिसौदिया ने कहा जब पार्टी छोड़ दोगे तो पार्टी तोड़ भी देना । सभी जांच बंद कर मुख्य्मंत्री भी बना देगें।
मनीष सिसोदिया ने इसको लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा,
“मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI, ED के केस बंद करवा देंगे.
मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं. सर कटा लूंगा, लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं. मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं, जो करना है कर लो.”
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बीजेपी से पार्टी में शामिल होने वाले ऑफर वाले बयान पर भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से गौरव भाटिया ने कहा कि जिसकी नीयत में खोट है उसे कौन तोड़ पाएगा।
महाराणा प्रताप का वंशज हुं झुकूंगा नही नही – सिसौदिया
केजरीवाल के साथ गुजरात पहुंचे सिसौदिया ने कहा मुख्य्मंत्री बनने के लिए सियासत में नही आया हूं। मेरा भाजपा को खुला जवाब है। मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं सर कटा लूंगा। लेकिन भ्रष्टाचारियों और षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। वही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास के सामने मनीष सिसोदिया के इस बयान के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और मनीष सिसोदिया को डिप्टी सीएम के पद से बर्खास्त करने की मांग की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें