ग्वालियर। किले की दीवार से एक युवक गत रात को पैर फिसल जाने से नीचे गिर पड़ा। वह तलहटी में करीब 150 फीट नीचे मिट्टी के टीले पर अटक गया। बारिश में झाडिय़ों और फिसलन भरी पहाड़ी के बीच एसडीआरएफ की टीम उसे बचाने के लिए पहुंची। एसडीआरएफ जवान रस्सी डालकर खुद नीचे खाई में उतरा, इसके बाद उसे ऊपर लेकर आया। दो घंटे तक युवक जिंदगी और मौत के बीच अटका था, लेकिन एसडीआरएफ टीम ने उसकी जान बचा ली। युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
ग्वालियर थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि उधम सिंह पुत्र दारा सिंह कुशवाह उम्र 40 साल निवासी कोटेश्वर कालोनी नशा करने का आदी है। वह किले की दीवार के आसपास घूम रहा था। अक्सर यहां नशेड़ी पहुंच जाते हैं। कोटेश्वर मंदिर की तरफ वाली दीवार से अचानक उसका पैर फिसला और वह गिर पड़ा। वह 150 फीट नीचे खाई में मिट्टी के चबूतरे पर अटक गया। यहां जब उसे देखा तो लोगों ने तत्काल सूचना दी।
मौके पर पुलिस पहुंची और युवक को बचाने के लिए एसडीआरएफ के कंपनी कमांडर जेके त्रिपाठी और उनकी टीम को बुलाया गया। रात को रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया। करीब दो घंटे तक रेस्क्यू आपेरशन चला। रस्सी के सहारे जवान नीचे उतरा और युवक को साथ लेकर ऊपर आया। उसे स्ट्रेचर से एंबुलेंस में रखा, फिर उसे अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी यादव का कहना है कि उसका पैर फिसल गया था। लेकिन कुछ लोगों का कहना है- उसने छलांग लगा दी थी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें