कानून निर्माता की शरण मैं पहुंचे प्रीतम लोधी
भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रीतम लोधी बोले लड़ेंगे गरीबों की लड़ाई
ग्वालियर, 21 अगस्त। ब्राह्मण और कथावाचकों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा से निष्कासित किए गए प्रीतम लोधी भोपाल से शताब्दी एक्सप्रेस चलकर ग्वालियर स्टेशन में उतरते ही उनके समर्थको की भीड़ ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और उनके समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। स्टेशन से वे गाड़ियों के काफिले के साथ सीधे फूलबाग स्थित अम्बेडकर पार्क पहुंचे जहाँ उन्होंने भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुऐ उन्होने कहा बाबा साहब ने संविधान में कानून बनाकर सबको बराबरी का अधिकार दिया। लेकिन जब उनके संविधान पर अमल नहीं हो रहा तो उनके पास आकर शक्ति लेने आया हूँ। आपको बता दें मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी रिश्तेदार प्रीतम लोधी का अभी तीन दिन पहले एक वीडियो सार्वजनिक हुआ था।
उक्त वीडियो में वह कथावाचक ब्राह्मणों के खिलाफ़ टिप्पणी कर रहे थे। इसके बाद मामला इतना बढ़ता चला गया कि ब्राह्मणों ने एकजुटता होकर काफी जगह प्रदर्शन किए और अलग अलग शहरों के पुलिस थानों में लगभग आधा दर्जन एफआईआर दर्ज करवाई। बीजेपी ने उनकी उक्त टिप्पणी को गंभीरता से लिया और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया।
ग्वालियर पहुंचने पर प्रीतम लोधी ने अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने अभियान की शुरूआत करते हुऐ कहा कि इस देश में अमीर गरीब के लिए अलग अलग कानून है। मेरे द्धारा कथावाचक ब्राह्मणों के खिलाफ़ टिप्पणी पर आधा दर्जन से ज्यादा FIR करा दी गई। और मेरी टिप्प्णी को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया। फिर भी मैने पार्टी से मांग ली। उसके बाद भी मुझे पार्टी से निष्कासित किया गया। *जबकि बागेश्वर धाम के कथा बाचक पर कार्यवाही क्यों नहीं हुई*
जिसने खुलेआम मंच से कहा कि प्रीतम लोधी कहीं भी मिले तो उसे कुचल देंगे, मार देगें। उसके बाद भी अभी तक उसके खिलाफ़ कोई एक्शन नहीं लिया गया। क्या यहां दो कानून चलते है।प्रीतम ने कहाकि मैं अपने खून का एक-एक कतरा गरीबों के लिए दूंगा और किसी से नहीं डरूंगा। भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर गलत कार्रवाई की है इसलिए अंबेडकर के चरणों में आया हूं क्योंकि देश में कानून और संविधान का मजाक उड़ाया जा रहा है जिसमें हमारी सरकार के लोग भी शामिल हैं।
प्रीतम लोधी ने बड़े तल्ख अंदाज़ में कहा अब बाल ठाकरे और अन्ना हजारे की तरह प्रीतम प्यारे कुछ करके दिखायेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें