बैंकाक से आज वापस लौटेगा नींव, कल होगा अंतिम संस्कार
ग्वालियर। फुकेत में होटल के स्वीमिंग पूल में डूबने से जान गंवाने वाले सत्रह वर्षीय नींव अग्रवाल के शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को हो गया। गुरुवार को दिनभर वहां के डाक्टर और स्थानीय प्रशासनिक विभाग ने जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी की। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ, इसके बाद मृतक के स्वजनों ने शव जेसिका कंपनी के कर्मचारियों के सुपुर्द कर दिया, जो शव बैंकाक से लेकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। जेसिका कंपनी ही थाईलैंड में शवों को दूसरे देशों में पहुंचाने का काम करती है। स्वजनों ने शव सुपुर्द कर दिया, अब नींव का शव शनिवार रात तक दिल्ली पहुंच जाएगा। इसके बाद शव ग्वालियर लाया जाएगा। उधर नींव के स्वजनों का कहना है- अपने ही खर्च पर शव ला रहे हैं,
सरकार से कोई मदद नहीं मिली
उल्लेखनीय है कि ग्वालियर के विनय नगर का रहने वाला नींव अग्रवाल अपने पिता मनोज अग्रवाल, मां वर्षा और बहन वंशिका अग्रवाल के साथ थाईलैंड घूमने के लिए गया था। 13 अगस्त को इन लोगों ने फुकेत के फीफी आयरलैंड सहित अन्य जगह घूमीं। शाम को होटल ली-मेरिडियन लौटकर आए, यहां नींव दूसरे बच्चों के साथ नहाने स्विमिंग पूल में चला गया। इसी दौरान गहरे पानी में वह डूब गया। नींव को जब तक बाहर निकाला, तब तक उसके शरीर में पानी भर चुका था और फेंफड़े, गुर्दे काम करना बंद कर चुके थे। गंभीर हालत में उसका इलाज फुकेत स्थित बैंकाक अस्पताल में चल रहा था। फुकेत में मनोज के रिश्तेदार जगदीश मित्तल भी हैं, जो इस हादसे के बाद पहुंचे। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम शुक्रवार को हो गया। इसके बाद जेसिका कंपनी से संपर्क किया गया। जिन्होंने पूरा वेरीफिकेशन किया, हास्पिटल से डेथ सर्टिफिकेट मिला। शाम को शव कंपनी के सुपुर्द कर दिया। कंपनी द्वारा शव फुकेत से बैंकाक ले जाया जाएगा। शनिवार को बैंकाक से शव हवाई मार्ग द्वारा दिल्ली के लिए रवाना होगा। दिल्ली से रात में शव ग्वालियर लाया जाएगा और रविवार को अंतिम संस्कार होगा। उधर नींव के पिता और अन्य लोग फुकेत से दिल्ली की फ्लाइट में शनिवार को बैठेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें