रीवा जिले के सिरमौर जनपद सीईओ एस के मिश्रा पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला
रीवा, 16 अगस्त। रीवा जिले के सिरमौर जनपद CEO एस के मिश्रा पर जानलेवा हमला बोल दिया। घटना की पुष्टि करते हुए एसडीओपी नवीन तिवारी ने बताया कि CEO श्री मिश्रा मंगलवार दोपहर में बसामन मामा स्थित गौशाला से मीटिंग अटेंड कर मुख्यालय वापिस लौट रहे थे। तभी बीच रास्ते पुरवा फॉल के पास लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने उनके वाहन की तोड़ फोड़ कर दी और उन पर जानलेवा हमला कर दिया। और उन्हें मृत समझकर कचरे के ढेर में फेंक कर फरार हो गए। श्री मिश्रा के ड्राइवर ने अपनी जान बचाते हुए पुलिस कंट्रोल रूम के डायल 100 पर इसकी सूचना दी। इसके तत्काल बाद पुलिस एक्शन में आ गईं। घटना स्थल से लगे आसपास के थानों की पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गईं। श्री मिश्रा के हमलावरों की तलाश के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही हैं। और CCTV कैमरों मैं हमलावरों के फुटेज भी देखे जा रहे है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेमरिया बीजेपी विधायक के पी त्रिपाठी और जनपद पंचायत CEO मिश्रा के बीच किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। जिसका ऑडियो भी वायरल हुआ है।
हालांकि विधायक त्रिपाठी के पीए ने सीईओ मिश्रा के साथ मारपीट घटना का ऑडियो से किसी भी प्रकार का संबंध होने से इन्कार किया है। उन्होंने कहा अधिकारियों से बात करना एक सामान्य प्रक्रिया है। और फिर पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है, हम भी उसमे पूरा सहयोग करेंगे।
वहीं नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह ने घटना की निन्दा करते हुऐ हमलावरों पर केस दर्ज कर अतिशीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा इस घटना से सिद्ध होता है, कि काले कारनामों को अंजाम देने के लिए भाजपा नेता किस हद तक जा सकते है। श्री सिंह एक दिवसीय दौरे पर सतना पहुंचे थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें