जैन मिलन स्वतंत्र द्वारा किया गया ध्वजारोहण
डबरा, 15 अगस्त। जैन मिलन स्वतंत्र डबरा द्वारा आलोक ब्रदर्स स्वराज ट्रैक्टर एजेंसी डबरा पर सुबह 09 बजे दिनांक 15 / 08 / 2022 को आजादी के 75 वे वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हैं इसी उपलक्ष में जैन मिलन स्वतंत्र डबरा द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लखमी चन्द जी, ग्रोवर जी एवं अतिवीर दीपक जैन मुख्य रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम में सर्वप्रथम ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया, जिसमें मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी सदस्यों ने मिलकर झंडा फहराया इसके तत्पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया, इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए कार्यक्रम संयोजक वीर आशीष जैन, वीर नवनीत जैन ने सभी सदस्यो को घर घर जाकर झंडा वितरण किए, जैन मिलन स्वतंत्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया, शाखा के अध्यक्ष वीर रीतेश जैन मंत्री वीर राजू जैन सह मंत्री प्रेमचंद जैन वीर अमित जैन वीर शीतल जैन भितरवार, वीर प्राकुल जैन, भरत जैन, बंटी अग्रवाल गोयल गैस एजेंसी, वार्ड सदस्य एवं नागरिकजन उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें