रेल सफर पर प्रसूता, अस्पताल के गेट पर प्रसव
ग्वालियर, 8 अगस्त। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात झांसी कंट्रोल से सूचना मिली थी कि ट्रेन नंबर 12448 उप यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-1 में देवर राकेश कुमार प्रजापति के साथ दिल्ली से बांदा की यात्रा कर रही भाभी मनीषा को सफर के दौरान प्रसव पीड़ा हो रही है। कंट्रोल से मिली सूचना पर ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने पर कंट्रोल से मिले मेमों के बाद यूपी संपर्क क्रांति को ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रोक कर तत्काल रेल चिकित्सक डॉ.अकूर पुलरिया व आरपीएएफ की महिला आरक्षी मीना की मदद से डिप्टी एसएस दिनेश सिकरवार व आरपीएफ सहायक उप निरीक्षक व प्रसूता के देवर के साथ कोच से उतारकर तत्काल डिलेवरी के लिए एंबुलेंस की मदद से मुरार प्रसूति गृह भेजा गया।
अस्पताल के गेट पर ही डिलेवरी-
साथ पहुंचे प्रसूता के देवर राकेश प्रजापति ने बताया कि एंबुलेंस से रात बारह बजकर चालीस मिनट पर मुरार प्रसूता गृह के गेट पर एंबुंलेंस परिसर में एंट्री कराने के लिए मैनगेट खड़ी हुई थी, वैसे ही प्रसूता ने गेट पर ही एक सुंदर व स्वस्थ बालक को जन्म दिया। एंबुलेंस में ही डिलेवरी सूचना पर पहुंची मेटरनिटी स्टॉफ ने कराने के बाद जच्चा-बच्चा को वार्ड में भर्ती कराया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें