♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जैन मिलन स्वतंत्र डबरा द्वारा ने कराया प्रश्न मंच का आयोजन

डबरा। जैन मिलन स्वतंत्र डबरा द्वारा ने बुधवार को खुला प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया। श्री 1008 चंद्रप्रभु दिगंबर जैसवाल जैन मंदिर मैं संगीतमय आरती के पश्चात, मंदिर समिति के पदाधिकारी श्रीमान सुरेश चंद जी जैन लोशन वाले श्रीमान कैलाश चंद जी जैन श्रीमान राजकुमार जी जैन श्रीमान मनोज कुमार जी जैन कपड़े वाले को कार्यक्रम मैं अतिथि के रूप में मंच पर मंचासीन किया बच्चों द्वारा मंगलाचरण शास्त्र प्रवचन, पंडित अनुराग जैन शास्त्री जी ने उत्तम त्याग धर्म के बारे में बताया कि “निजशुद्धात्म परिग्रहं कृत्वा बाह्यभ्यंतर परिग्रह निवृत्तिस्त्याग:” अर्थात निज शुद्धात्म के ग्रहणपूर्वक बाह्य ओर अभ्यन्तर परिग्रह से निवृत होना त्याग है। सामान्य जन दान को ही त्याग समझ लेते है लेकिन ये नही जानते कि दान और त्याग में जमीन- आसमान का अंतर है, वास्तविकता त्याग धर्म है और दान पुण्य है। त्याग धर्म से मोक्ष की प्राप्ति होती है और दान पुण्य से स्वर्गादि की प्राप्ति होती है, वास्तविक त्याग धर्म के धनी तो जैन मुनि सन्त ही है जिन्होंने सब प्रकार के बाह्य वस्त्राभूषण ओर अंतरंग में मिथ्यात्व आदि चौबीस परिग्रहों का त्याग कर दिया है। जिनागम में आचार्यों ने तो श्रावकों की दानादि क्रियाएं को ही उपचार से त्याग कहा है क्योंकि पाप से बचने के लिए पुण्य ही मोक्ष में निमित्तभूत कारण है।
हम भी अपने अंतरंग में चल रहे मोह-राग-द्वेषादि मलिन भावों का नाश करके मोक्ष रूपी लक्ष्मी को प्राप्त होवें।

प्रवचन के पश्चात जैन मिलन स्वतंत्र डबरा द्वारा बच्चों से एवं महिलाओं एवं पुरुषों से प्रश्न पूछे गए सही जवाब देने वाले सभी सदस्यों को पुरस्कार वितरण किए गए जैन मिलन स्वतंत्र के क्षेत्रीय संयोजक वीर मनोज जैन एकांत ,अध्यक्ष वीर रितेश जैन उपाध्यक्ष वीर नवीन कुमार जैन ने संचालन किया एवं प्रश्न पूछे मंदिर समिति के पदाधिकारी ने जैन मिलन स्वतंत्र डबरा द्वारा किए गए कार्यक्रम की सराहना की कार्यक्रम में उपस्थित जैन मिलन स्वतंत्र डबरा के शाखा संयोजक संजय जैन मगरोनी वाले अध्यक्ष वीर रितेश जैन उपाध्यक्ष वीर दिनेश कुमार जैन एडवोकेट, वीर नवीन कुमार जैन,मंत्री वीर राजू जैन कपड़े वाले, कोषाध्यक्ष वीर मनीष जैन बंटी लूशन वाले, सह मंत्री वीर प्रेमचंद जैन वीर महेंद्र जैन पैथोलॉजी, वीर आशीष जैन गोहद वाले,अतिवीर महेश जैन लाला, मीडिया एवं सूचना प्रभारी वीर अमित जैन स्वास्थ्य प्रभारी वीर शुभम जैन करैया वाले एवं स्वास्थ्य प्रभारी वीर नवनीत जैन, वीर शीतल जैन,वीर शुभम जैन दीपू, वीर दीपक जैन बिट्टू, वीर राजेंद्र जैन महाकाल इंटरप्राइजेज, वीर राहुल जैन एमपी पुलिस श्रीमान महावीर प्रसाद जी जैन चंद्रशेखर रानू अखिलेश जैन रानू पवन मामा, अभिषेक जैन आदि सदस्य उपस्थित थे।
जैन मिलन स्वतंत्र डबरा के कार्यक्रम खुला प्रश्न मंच के पश्चात जैसवाल बहू मंडल की महिलाओं द्वारा द्वारा रंगोली प्रतियोगिता एवं सोलह श्रंगार प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार एवं सांत्वना पुरस्कार सभी प्रतियोगियों को दिए गए। कार्यक्रम के उपरांत मंदिर समिति के पदाधिकारी को जैन धर्म ध्वज दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या बिहार में भाजपा जेडीयू गठबंधन टूट जाएगा?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129