♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त’- रैली से पहले राहुल गांधी का ट्वीट

राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त’– रैली से पहले राहुल गांधी का ट्वीटदिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित हल्ला बोल रैली से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त है।

जनता को सच्चाई बताने के लिए भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत

राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता ही देश को बचा सकता है. कांग्रेस की विचारधारा देश को प्रगित के पथ पर ला सकती है. हमारे लिए सरकार ने रास्ते बंद कर दिए हैं. संसद का रास्ता बंद कर दिया. संसद में विपक्ष का माइक बंद कर दिया जाता है, हमें बोलने नहीं दिया जाता. चुनाव आयोग, न्यायपालिका पर दबाव बना हुआ है. इसीलिए जनता के बीच में जाकर, जनता को देश की सच्चाई बतानी है. इसीलिए कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा शुरू कर रही है।

ईडी से नही डरता 55घण्टे नही 5 दिन और पांच साल बैठाकर पूछताछ करा लो।

दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि उनकी मां और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी ने पूछताछ की है. उन्होंने मेरे खिलाफ 55 घंटे पूछताछ की, लेकिन 55 घंटे तो क्या 5 साल तक भी पूछताछ करेंगे तो भी मैं नहीं डरूंगा।

मोेदी सरकार में केवल 2 उद्योपतियों को फायदा हुआ

रेली को सम्बोधित करते हुए राहुल ने कहा मोदी सरकार में केवल दो उद्योगपति फायदा उठा रहे हैं. जनता के डर और नफरत का फायदा इन्हीं के हाथों में जा रहा है. बीते 8 साल में किसी और को कोई फायदा नहीं हुआ. तेल, एयरपोर्ट, मोबाइल का पूरा सेक्टर इन्हीं दोनों उद्योगपतियों को दिया जा रहा है।

70 साल में कांग्रेस ने ऐसी महंगाई कभी नहीं दिखाई

राहुल गांधी ने कृषि कानूनों के लिए कहा कि ये तीनों कानून उद्योगपतियों के लिए लाए गए थे. किसानों की ताकत ने इन कानूनों को वापस लेने पर मजबूर कर दिया. हिंदुस्तान में आम नागरिक मुश्किल में हैं. जीएसटी ‘बेरोजगारी और महंगाई ‘मोदी सरकार के दो भाई’ कांग्रेस ने रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेरोजगारी और महंगाई ‘मोदी सरकार के दो भाई’ हैं. काग्रेस ने आरोप लगाया-बेरोजगारी और महंगाई मोदी सरकार के दो भाई हैं. उसके दो और भाई ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) भी हैं.। बताता हूं कि 70 साल में कांग्रेस ने ऐसी महंगाई कभी नहीं दिखाई।

जिसको डर होता है, उसके अंदर नफरत पैदा होती है

राहुल ने कहा जिसको डर होता है, उसके अंदर नफरत पैदा होती है। हिंदुस्तान में नफरत बढ़ रही है. हिंदुस्तान में डर बढ़ता जा रहा है. महंगाई, बेरोजगारी और भविष्य का डर बढ़ता जा रहा है. बीजेपी और आरएसएस के नेता देश को बांटते हैं और जानबूझकर देश में भय पैदा करते हैं. लोगों को डराते हैं और नफरत पैदा करते हैं।

GST लाकर छोटे कारोबारियों पर मारी चोट

राहुल ने जीएसटी पर बोलते हुए कहा कि GST लाकर छोटे कारोबारियों, मजदूरों, किसानों पर चोट मारी। आज देश चाहे भी तो युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा, क्योंकि ये लोग ही देश को रोजगार दे सकते थे, जो इनकी रीढ़ तोड़ देने से ये रोजगार नहीं दे सकते हैं।

आज देश में बन गए हैं दो हिंदुस्तान

रैली में राहुल ने कहा आज दो हिंदुस्तान बन गए हैं, मजदूरों, गरीबों, बेरोजगार युवाओं का, उस देश में रोजगार नहीं मिल सकता, अपने बच्चों को आप वहां कालेज-यूनिवर्सिटी में भेजना चाहते हैं तो नहीं भेज सकते हैं, उस देश में आपको खून-पसीना देना पड़ेगा और उससे भी कोई फायदा नहीं होगा।
दूसरा देश दो-तीन, दस-15 उद्योगपतियों का, अरबपतियों का है। उस देश में आप जो भी चाहते हो आसानी से मिल जाएगा। इन दो देशों में लड़ाई है। मोदी की विचारधारा कहती है कि देश को बांटना है और उसका फायदा दो उद्योगपतियों को देना है और हमारी विचारधारा कहती है कि देश को बंटना नहीं चाहिए और इसका फायदा गरीबों को किसानों को मजदूरों को मिलना चाहिए।

देश की जोड़ने की संस्कृति को बरकरार रखना आज चुनौती है: कमलनाथ

रैली में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, “हमारे सामने एक और लड़ाई है कि किस रास्ते पर देश चलेगा। देश और कांग्रेस की संस्कृति जोड़ने की संस्कृति है। आंबेडकर का संविधान गलत हाथों में चला जाए तो देश कहां चला जाएगा। आज हमारे सामने यह चुनौती है कि हम जोड़ने की संस्कृति को कैसे बचाए रखें, जीवित रखें।”

बड़े उद्योगपतियों का करोड़ों माफ करना रेवड़ी नहीं रबड़ी है भूपेश बघेल

कांग्रेस की हल्ला बोल रैली मे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “कांग्रेस जब गरीबों, मजदूरों और उपेक्षितों की लड़ाई लड़ती है तो सत्ता में बैठे लोग इसे रेवड़ी कहते हैं, जबकि बड़े उद्योगपतियों का करोड़ों माफ करना रेवड़ी नहीं रबड़ी बांटना है। केंद्र सरकार कांग्रेस के दबाव में महंगाई रोकने पर बाध्य होगी।”

बेरोजगारी और महंगाई ‘मोदी सरकार के दो भाई

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेरोजगारी और महंगाई ‘मोदी सरकार के दो भाई’ हैं. काग्रेस ने कहा बेरोजगारी और महंगाई के साथ साथ दो भाई और हैं, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) भी हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या बिहार में भाजपा जेडीयू गठबंधन टूट जाएगा?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129