♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सम्राट मिहिर भोज को लेकर क्षत्रिय और गुर्जर समुदायों में फिर तनाव

शिवपुरी लिंक रोड पुलिस छावनी में तब्दील


दोनो समुदायों मैं तनाव को देखते हुए शिवपुरी लिंक रोड पर बने सभी स्कुलों में छुट्टी घोषित


ग्वालियर। साल 2021 में ग्वालियर में राजा मिहिर भोज प्रतिमा को लेकर गुर्जर समाज और क्षत्रिय समाज के बीच काफी टकराव देखने को मिला था। दोनों ही समाज राजा मिहिर भोज को अपनी जाति का बता रहे हैं।
राजा भोज को लेकर क्षत्रिय और गुर्जर समुदायों में फिर तनाव, पैदा हो गया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट से भड़का आक्रोश

ग्वालियर में राजा मिहिर भोज जाति को लेकर एक बार फिर गुर्जर समाज और क्षत्रिय समाज आमने-सामने आ गए हैं। राजा मिहिर भोज की मंगलवार को जयंती है और इसी को लेकर एक बार फिर गुर्जर और क्षत्रिय समाज एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं। बताया जा रहा है कि गुर्जर समाज के किसी व्यक्ति के द्वारा सोशल मीडिया पर भव्य रुप से कल समारोह निकालने की बात लेकर एक पोस्ट किया गया था। इसके बाद तो क्षत्रिय समाज खुलकर इसका विरोध करने लगा। दोनों समुदायों में राजा मिहिर भोज को लेकर बढ़ते विवाद को देखकर पुलिस-प्रशासन ने तत्काल बैठक बुलाई और क्षत्रिय और गुर्जर समाज के लोगों से बातचीत की है। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने दोनों समाज के प्रमुख लोगों को बुलाया और उन्होंने दोनों ही समाज से बातचीत की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि राजा मिहिर भोज का मामला अभी हाईकोर्ट में लंबित है। हाईकोर्ट का सख्त निर्देश है कि कोई भी इनको लेकर न तो सोशल मीडिया पर पोस्ट करेगा और न हीं किसी भी तरह का कोई आयोजन किया जाएगा। अगर किसी भी समुदाय के द्वारा इस तरह की हरकत की जाती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वही बैठक में आए क्षत्रिय समाज के लोगों का कहना है कि जब हाईकोर्ट के सख्त निर्देश हैं कि राजा भोज को लेकर कोई भी सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं डालेगा और ना ही किसी भी तरह का कोई आयोजन होगा, तो इसके बावजूद एक समुदाय के द्वारा राजा मिहिर भोज को लेकर पोस्ट की जा रही है और आयोजन का ऐलान किया जा रहा है। इसकी सूचना हमने प्रशासन को दी है अगर किसी समुदाय के द्वारा किसी भी तरह का कोई आयोजन किया जाता है तो क्षत्रिय समाज भी पीछे नहीं हटेगा। इसी को लेकर अपर कलेक्टर इक्षित गढ़पाले का कहना है कि दोनों समाजों के प्रमुख लोगों से बैठकर बातचीत हुई है और निर्देश दिए गए हैं कि जो माननीय उच्च न्यायालय का आदेश है उसका पालन किया जाए। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या बिहार में भाजपा जेडीयू गठबंधन टूट जाएगा?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129