♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जस्टिस यूयू ललित बने 49वें भारत के मुख्य न्यायाधीश

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना के सेवानिवृत्त होने के बाद उनकी जगह जस्टिस यू यू ललित ने भारत के 49वे मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ ली। राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू ने जस्टिस यूयू ललित को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलवाई।

जस्टिस यू यू ललित का पूरा नाम उदय उमेश ललित है।

वह भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश हैं. न्यायाधीश के रूप में अपनी पदोन्नति से पहले, उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय में एक सीनियर वकील के रूप में प्रैक्टिस की। है. न्यायमूर्ति ललित अब तक सीधे सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नत होने वाले छठे वरिष्ठ अधिवक्ता हैं.। और CJI बनने वाले दूसरे।

जस्टिस यूयू ललित का कार्यकाल 74 दिन का होगा

जस्टिस यूयू ललित का कार्यकाल 74 दिन का होगा। वे इसी वर्ष 8 नबम्बर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उनके सामने 496 संवैधानिक मामले निपटाने की चुनौती होगी।
जस्टिस उदय उमेश ललित ने जून 1983 में वकालत की शुरुआत की थी. उन्होंने साल 1983 से साल 1985 तक बॉम्बे हाई कोर्ट में प्रैक्टिस की. यूयू ललित साल 1986 से साल 1992 तक पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी के साथ भी काम कर चुके हैं. साल 2004 में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक सीनियर एडवोकेट के रूप में नामित किया।
जस्टिस यूयू ललित क्रिमिनल लॉ के स्पेशलिस्ट हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत सभी 2G मामलों में CBI के पब्लिक प्रोसिक्यूटर के रूप में ट्रायल्स में हिस्सा लिया. इसके अलावा उन्होंने दो कार्यकालों के लिए सुप्रीम कोर्ट की लीगल सर्विस कमेटी के सदस्य के रूप में भी कार्य किया. उन्हें 13 अगस्त 2014 को सीधे बार से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था. इसके बाद उन्हें मई 2021 में राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA) के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।

जस्टिस ललित कई हाई-प्रोफाइल केसेज़ से जुड़े रहे हैं, इसमें काला हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान का केस, भ्रष्टाचार के मामले में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का केस और अपनी जन्मतिथि से जुड़े एक मामले में पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह का केस भी शामिल है. वह अमित शाह के वकील भी रह चुके हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या बिहार में भाजपा जेडीयू गठबंधन टूट जाएगा?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129