♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

दो तस्करो सहित 2.20 लाख का गांजा पकड़ा

ग्वालियर। एसएसपी अमित सांघी के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में शुक्रवार को एसएसपी अमित सांघी को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो गांजा तस्कर डबरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा लिये स्टेशन रोड सराफा के पीछे खड़े हैं। सूचना पर एसएसपी अमित सांघी ने एएसपी क्राईम राजेश डण्डोतिया एंव जयराज कुबेर को थाना डबरा व क्राईम ब्रांच की टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले बदमाशों को पकडने हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर भेजने हेतु निर्देशित किया।
थाना प्रभारी डबरा सिटी विनायक शुक्ला व क्राईम ब्रांच थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा डबरा स्टेशन पर आरपीएफ से समन्वय स्थापित कर आरपीएफ पुलिस बल के साथ संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान डबरा रेलवे स्टेशन सराफा के पीछे जाकर देखा तो वहॉ 2 संदिग्ध व्यक्ति बैग लिये हुए खडे दिखे। पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर दोनों संदिग्धों ने भागने का प्रयास किया गया। परन्तु पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्धों को घेराबंदी कर धरदबोच लिया। पूछताछ करने पर उन्होने अपने आप को दिल्ली व आगरा का रहने वाला बताया। पकड़े गये दोनों संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनकी पैन्ट की जैब से 3 मोबाइल व 22 सौ रूपये नगद व उनके पास मिले बैगों को खोलकर देखा तो उसमें गांजा भरा मिला। तौल करने पर 22 किलो गांजा अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख20 हजार रूपये का आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या बिहार में भाजपा जेडीयू गठबंधन टूट जाएगा?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129