♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बाइक टक्कर के झगड़े में चली गोली, युवक की मौत

ग्वालियर। दो बाइक में टक्कर के बाद हुए विवाद में छात्र को गोली मार दी गई। हमले के बाद आरोपी फरार हो गए। लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया है। वारदात बुधवार दोपहर शबाब्दीपुरम टाइगर चौक की है। हालांकि पुलिस रंजिश के एंगल पर भी जांच कर रही है।
मूलत: भिंड का रहने वाला अंकित शर्मा (21) ग्वालियर में राज्य लोक सेवा आयोग  (एमपीपीएससी) की तैयारी कर रहा था। साथ ही, वह प्राइवेट नौकरी भी करता था। पिता भिंड में ही किसानी करते हैँ। अंकित महारजपुरा के शताब्दीपुरम में मां और भाभी के साथ रहता था। बड़ा भाई जयपुर में प्राइवेट जॉब करता है। बुधवार दोपहर करीब 2 बजे वह बाइक से दोस्त के यहां पढ़ाई करने जाने की बात कहकर घर से निकला था। वह डीडी नगर के टाइगर चौक रोड से गुजर रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक सामने से आ रहे बाइक सवार से टकरा गई। इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया।
विवाद के दौरान आरोपी ने फोन कर अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया। उनके बीच हाथापाई होने लगी। जब अंकित आरोपियों पर भारी पडऩे लगा, तो एक युवक ने कट्टे से अंकित के पीठ में गोली मार दी। गोली लगते ही अंकित जमीन पर गिर गया। आरोपी मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। हालत नाजुक होने पर उसे जयारोग्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जब दोस्त उसे लेकर जेएएच पहुंचे, तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
अंकित के दोस्त शिव चौहान ने बताया कि अंकित का दीनदयाल नगर स्थित टाइगर चौक पर गाड़ी टकराने के बाद किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। दूसरे लड़कों ने कुछ साथी बुला लिए। इस दौरान अंकित को गोली मार दी। हालांकि गाड़ी टकराने पर विवाद बताया जा रहा है, अन्य कारण भी हो सकता है।
महाराजपुरा थाने के एसआई सुरेश सिंह कुशवाह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। आरोपियों की पहचान के लिए कोशिश की जा रही है। फिलहाल केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या बिहार में भाजपा जेडीयू गठबंधन टूट जाएगा?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129