♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सड़क सुरक्षा-जीवन सुरक्षा के लिए दौड़ा शहर

ग्वालियर, 23 अगस्त। सड़क हादसों को रोकने के लिए मंगलवार सुबह सड़क सुरक्षा रोड सेफ्टी फॉर रन कार्यक्रम के चलते बुढ़े, बच्चे और जवानों ने एक साथ दौड़ लगाई और ट्रैफिक रूल को लेकर जागरूक किया। संदेश दिया कि ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तो सड़क हादसे कम होंगे और आप भी सुरक्षित रहेंगे। आप सुरक्षित रहेंगे तो परिवार सुरक्षित होगा।
यह दौड़ उन लोगों के लिए थी जो नियमों का पालन न कर अनजाने में अपनी या अपने परिवार की जान को खतरे में डाल देते हैं। सुरक्षा सुरक्षा सप्ताह के चलते अगले 7 दिन पुलिस शहर के लोगों को साथ लेकर जागरुक करने के लिए कई कार्यक्रम चलाएगी।
हर साल सड़क हादसों में बड़ी संख्या में लोगों की जान चली जाती है। ऐसे में लोगों को सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों के प्रति जागरुक करना बहुत जरुरी है। ग्वालियर में मंगलवार से शुरू हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह के चलते रोड सेफ्टी फॉर रन कार्यक्रम हुआ। “सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा” के संदेश को शहर के लोगों तक पहुंचाने के लिए बड़ी संख्या में शहर के बुढ़े, बच्चे और जवानों ने दौड़ लगाई है। जिनमें महिलाएं और छात्राएं भी शामिल थीं। रोड सेफ्टी फॉर रन की शुरुआत सिटी सेंटर पुलिस कन्ट्रोल रूम से हुई। जिला पंचायत के सीईओ आशीष तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को शुरू कराया। इस मौके पर एएसपी यातायात अभिनव चौकसे, एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया, सीएसपी ऋषिकेश मीणा सहित कई पुलिस ऑफिसर मौजूद रहे।
रोड सेफ्टी फॉर रन में शहर के लोग यातायात नियमों के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए 3 किलोमीटर तक दौड़े हैं। यह मैराथन पुलिस कन्ट्रोल रूम सिटी से शुरू हुई फिर विजयाराजे सिंधिया तिराहा, एजी ऑफिस पुल, माधवनगर गेट होते हुए विवेकानंद चौराहा पर पहुंची। यहां मैराथन के बाद अतिथियों ने बताया कि यातायात नियम हमारे और हमारे परिवार की सुरक्षा के लिए कितना जरुरी हैं।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने बताया कि देश में कई लोग ऐसे हैं जो अपनी जान सड़क हादसों में अनायास गवा देते, लेकिन इस कार्यक्रम के जरिए बच्चों और छात्र-छात्राओं के जरिए उन्हें ट्रेफिक नियम और सड़क सुरक्षा से जुड़े जरूरी नियमों के प्रति जागरूक किया गया है ताकि वह अपने घर पर जाकर अपने परिवार के लोगों को इसके प्रति जागरूक कर सकें। इससे सड़क हादसों में कमी आएगी।
सात दिन तक जारी रहेगा जागरुकता अभियान
शहर के एडिशनल एसपी ट्रैफिक अभिनव चौकसे ने बताया कि लोगों को धीरे-धीरे इस तरह के आयोजन के जरिए जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस तरह के कार्यक्रम के जरिए लोग जागरुक होते हैं और कहीं ना कहीं इसके जरिए सड़क हादसों में कमी लाने की कोशिश की जा रही है। अगले सात दिन तक सुरक्षा सुरक्षा सप्ताह में कार्यक्रम किए जाएंगे। इसका असर हमें सड़कों पर दिखेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या बिहार में भाजपा जेडीयू गठबंधन टूट जाएगा?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129