♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जाने अनजाने कहीं हम राष्ट्रध्वज का अपमान तो नही कर रहे..!

गत दिनों हर घर तिरंगा फहराने को जितने उत्साहित सरकारें और आमजन थे, ससम्मान उतारकर रखने में उतने ही उदासीन क्यों है…?

पूरे देश के लिए बड़े ही गौरव की बात थी, कि स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने की खुशी मैं पूरे देश ने गौरवमय ढंग से आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया और इस दौरान हर घर, दुकान, गली मोहल्लों से लेकर सरकारी और निजी संस्थाओं ने बड़े ही उत्साहपूर्वक ध्वज फहराकर अपनी राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया। ये पूरे राष्ट्र के लिए गौरव की बात भी होनी चाहिए।

अब सवाल ये है:

कि जिस प्रकार सरकार द्धारा प्रत्येक जिले एवं ग्रामीण स्तर पर स्थानीय प्रशासन या निगम प्रशासन ने किसी संस्था या ठेकेदार के माध्यम से खरीद प्रक्रिया शायद नियमो का पालन करते हुऐ राष्ट्रीय ध्वज खरीदकर शासकीय कर्मचारियों के माध्यम से 13अगस्त से 15अगस्त तक घर घर तिरंगा अभियान के तहत घर घर राष्ट्रीय ध्वज का वितरण करवाकर राष्ट्रीय ध्वज फहरवाने हेतु नागरिकों को आग्रह किया और उनमें राष्ट्र भक्ति का जज्बा भरा। तो क्या अब सरकार की जिम्मेदारी नहीं बनती कि वह खुद और स्थानीय प्रशासन के माध्यम से देश के नागरिकों जिनके घर और संस्थानों पर (सरकार द्धारा हर घर तिरंगा फहराने 13 से 15 अगस्त) की अवधि निकल जाने पर भी राष्ट्रीय ध्वज लगा हुआ है। जो कि राष्ट्रीय ध्वज की अपमान की श्रेणी मैं आता है। सरकार की ज़िम्मेदारी बनती है, कि वह मीडिया के माध्यम से और स्थानीय प्रशासन को आदेशित कर घरों और संस्थानों पर पर लगे राष्ट्रीय ध्वज को ससम्मान उतरवाने हेतु नागरिकों से अपील करे। और यदि ध्वज क्षतिग्रस्त अथवा कट- फट गया हो तो पूरे सम्मान के साथ निपटान करवाए।


आपने भी अपने घर और संस्थान पर राष्ट्रध्वज (तिरंगा) फहराया होगा… वापस रखने का नियम जानते हैं आप?

ये होता है सही तरीका:

ध्वज समेटने का तरीका होता है, जिसमें झंडे को लंबवत केसरिया और हरे रंग की पट्टी को सफेद के पीछे कर दें. फिर अशोक चक्र के दोनों तरफ के हिस्से को पीछे कर दें. यानी जब आप झंडा समेटेंगे तो आपको सिर्फ चक्र दिखाई देगा.
इस तरह झंडे को समेट कर कोई भी सुरक्षित स्थान पर रख दें।

यदि ध्वज क्षतिग्रस्त अथवा कट- फट गया हो तो:

झंडे को एक बॉक्स में रखें और सम्मान के साथ शांतिपूर्ण माहौल में दफना दें. मगर इसे कचरादान या फिर अन्य जगहों पर ना फेकें. अगर आपको लगता है कि आपका झंडा सही है और इसे दोबारा फहराया जा सकता है तो इसे अपने पास समेट कर रख लें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या बिहार में भाजपा जेडीयू गठबंधन टूट जाएगा?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129