♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पत्नी के गहने गिरवी रख दी 15 हजार की रिश्वत: सेल्समैन ने सहकारिता इंस्पेक्टर को सबक सिखाने पकड़वाया

ग्वालियर। पत्नी के गहने बैंक में गिरवी रखकर एक शख्स ने 15 हजार रुपए की रिश्वत दी। बर्खास्तगी के बाद नौकरी पर वापस रखने के लिए सहकारिता इंस्पेक्टर ने उससे 50 हजार रुपए मांगे थे। शख्स बोला- इंस्पेक्टर के सामने पैसा नहीं होने की बात कहकर गिड़गिड़ाया भी था, लेकिन उसने नहीं सुनी। फिर मैंने सोच लिया कि इसे सबक सिखाना है। सौदा 30 हजार में तय हुआ। बुधवार को लोकायुक्त ने 15 हजार रुपए घूस लेते पकड़ा है। मामला ग्वालियर का है।

यहां डबरा तहसील के पिछोर के रहने वाला अल्ताफ अहमद खान सहकारिता सोसायटी में सेल्समैन है। अल्ताफ के पिता फारुख खान भी सोसायटी में समिति प्रबंधक हैं। किसी ने शिकायत कर दी कि पिता-बेटे मिलकर धांधली कर रहे हैं। इसके बाद 7 जुलाई 2022 को सहकारिता इंस्पेक्टर केशव टंडन ने दोनों को बिना जांच और नोटिस दिए बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद से पिछोर सोसायटी के प्रशासक केशव टंडन ही थे। अल्ताफ ने कोर्ट में केस लगा दिया। 20 जुलाई को कोर्ट ने बर्खास्तगी पर स्टे दे दिया। बर्खास्तगी के आदेश को गैरजरूरी माना।

इसके बाद से अल्ताफ सहकारिता इंस्पेक्टर के यहां वापस जॉइन कराने के लिए चक्कर काट रहे थे। बावजूद केशव टंडन उसे वापस जॉइन नहीं करा रहे थे। सहकारिता इंस्पेक्टर ने जॉइन कराने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस पर अल्ताफ ने गुजारिश की, तो वह 30 हजार रुपए में जॉइनिंग देने को तैयार हो गया। मैं परेशान हो गया था, इसलिए शिकायत कर दी

मुझे, सहकारिता इंस्पेक्टर ने परेशान कर दिया था।

मैंने उनसे बहुत गुहार लगाई, उनके सामने गिड़गिड़ाया, लेकिन वह वापस जॉइन कराने को तैयार नहीं थे। उन्हें रिश्वत चाहिए थी। उनका कहना था कि कहीं से भी 30 हजार रुपए लेकर आ। जब पत्नी के गहने गिरवी रखे, तो अंदर आत्मा ने कहा कि इस रिश्वतखोर निरीक्षक को सबक सिखाना होगा। बस उसी समय तय कर लिया था कि लोकायुक्त में जाकर इसे ट्रैप कराऊंगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या बिहार में भाजपा जेडीयू गठबंधन टूट जाएगा?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129