परिवहन चैकपॉइंट सिकंदरा पर अवैध वसूली जारी। ‘ठेका’ मॉडल पर चलता सिस्टम
“अशोक ब्रांड” कूपन करंसी से चल रहा सिकंदरा चेकपॉइंट का धंधा!
ग्वालियर। मध्यप्रदेश परिवहन विभाग का सिकन्दरा चेकपोइंट इन दिनों सुर्खियों में है। वजह है यहां चल रही एक अनोखी वसूली, जिसे ड्राइवर और ट्रांसपोर्टर अब “कूपन करंसी” कह रहे हैं। सरकारी रसीदों की जगह ट्रकों से वसूली के लिए अशोक ब्रांड” नाम के रंग-बिरंगे कूपन दिए जा रहे हैं।
सूत्र बताते हैं कि इस पूरे खेल का संचालन दो स्टार TSI अशोक शर्मा की सीधी देखरेख में होता है। वाहन चालकों का कहना है कि मानो पूरे चेकपॉइंट का सालाना टेंडर निकाल कर यह वसूली का धंधा सौंप दिया गया हो।
जनता पूछती है, आखिर कब नकेल कसी जायेगी ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर कभी इन पर कार्यवाही होगी या फिर ये गोरखधंधा यूं ही चलता रहेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें