निगमायुक्त ने किया चेतकपुरी में पार्क का निरीक्षण
ग्वालियर। निगमायुक्त किशोर कान्याल ने आज अपने अधीनस्थों के साथ चेतकपुरी स्थित पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री कान्याल ने पार्क की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जहां भी कमियां नजर आईं वहां पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने पार्क में व्याप्त अव्यवस्थाओं से भी निगमायुक्त को अवगत कराया। जिस पर श्री कान्याल ने तत्काल पार्क की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कचरे से भरा ठेला देख भड़के निगमायुक्त
ग्वालियर। आज सुबह सिंधी कालोनी की ओर से निगमायुक्त किशोर कान्याल का निकलना हुआ और इसी समय एक व्यक्ति ठेले पर कचरा लेकर निकल रहा था। निगमायुक्त श्री कान्याल ने कचरा भरा ठेला देखा तो वह तुंरत अपनी गाड़ी से उतरे और ठेला चालक से कचरे के संबंध में पूछताछ की लेकिन जब ठेला चालक संतोषजनक जबाव नहीं दे पाया तो निगमायुक्त भड़क उठे और तत्काल अपने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि बिना जुर्माना भरे इस ठेले को नहीं जाने दिया जाए।
श्री कान्याल ने कहा कि संबंधित व्यक्ति से पूछताछ करें और संतुष्ट होने के बाद ही ठेला चालक को आगे जाने दिया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जब तक ठेला चालक जुर्माना ना भर दे तब तक उसे नहीं जाने दिया जाए। स्वच्छता को लेकर निगामयुक्त श्री कान्याल पूरी तरह से सजग रहते हैं और स्वयं मौके पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों की ना सिर्फ क्लास लेते हैं बल्कि मौके पर खड़े होकर स्वयं सफाई व्यवस्था को ठीक कराते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें