बजरंगी दादा के एक ट्वीट से कलेक्टर ने धारा 144 के तहत भड़काऊ पोस्ट को किया पूर्णता प्रतिबंधित
ग्वालियर। दरअसल गत दिवस बीरेंद्र विखोटिया नामक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर भगवान श्रीकृष्ण के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी कर महिलाओं से आव्हान किया था कि उनका जन्मदिवस न मनाये। जब सोशल मीडिया पर युवक वीरेन्द्र विखोटिया द्वारा की गई यह पोस्ट बजरंगी दादा जयभान सिंह पवैया को पता चली तो उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने तुरंत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा को ट्वीट कर लिखा कि समाज में ऐसे विद्वेष फैलाकर साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई कर मामला दर्ज करने की बात उठाई। उन्होंने कहा कि हमारे आराध्य देवों के खिलाफ वह कतई ऐसी पोस्ट स्वीकार नहीं करेंगे। पवैया ने स्पष्ट कहा है कि मप्र की धरती पर दुस्साहस असहनीय है, ऐसे लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाये। उन्होंने ट्वीट कर ये भी दर्शा दिया कि बजरंगी दादा रामभक्त ही नही कृष्ण भक्त भी है। दादा के टवीट पर पुलिस प्रशासन भी एक्शन में आ गया है, और जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत एक आदेश जारी करते हुऐ ग्वालियर जिले की राजस्व सीमांतर्गत सोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि) पर किसी भी वर्ग, जाति, धर्म एवं सम्प्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली भड़काऊ पोस्ट लिखना/शेयर/फारवर्ड करने को पूर्णता प्रतिबंधित कर दिया ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें