
डबरा, 3 सितम्बर। जैन मिलन स्वतंत्र डबरा द्वारा खुला प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन श्री 1008 वर्धमान दिगंबर जैन मंदिर मैं संगीतमय आरती के पश्चात किया गया जिसमें बच्चों से एवं महिलाओं एवं पुरुषों से प्रश्न पूछे गए सही जवाब देने वाले सभी सदस्यों को पुरस्कार वितरण किए गए जैन मिलन स्वतंत्र के उपाध्यक्ष वीर नवीन कुमार जैन ने संचालन किया एवं प्रश्न पूछे सह मंत्री वीर प्रेमचंद जैन एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस एवं वीर राजू जैन कपड़े वाले ने संचालन में सहयोग प्रदान किया मंदिर समिति के पदाधिकारी श्रीमान कोमल चंद जी जैन सतीश चंद जी जैन राजेंद्र जी जैन ने जैन मिलन स्वतंत्र डबरा द्वारा किए गए कार्यक्रम की सराहना की कार्यक्रम में उपस्थित जैन मिलन स्वतंत्र डबरा के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य अतिवीर दीपक जैन शाखा संयोजक संजय जैन मगरोनी वाले अध्यक्ष वीर रितेश जैन उपाध्यक्ष वीर दिनेश कुमार जैन एडवोकेट,मंत्री वीर राजू जैन कपड़े वाले, कोषाध्यक्ष वीर मनीष जैन बंटी लूशन वाले, मीडिया एवं सूचना प्रभारी वीर अमित जैन स्वास्थ्य प्रभारी वीर शुभम जैन एवं स्वास्थ्य प्रभारी वीर सोनू जैन हलवाई यात्रा प्रभारी वीर देवेंद्र थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें