
एलिवेटेड रोड की आधारशिला रखने की तैयारियों को लेकर ऊर्जामंत्री तोमर ने किया निरीक्षण
ग्वालियर। शहर में प्रस्तावित 14.7 लबी एलिवेटेड रोड के पहले चरण में 6.50 किलोमीटर निर्माण की आधारशिला 15 सितंबर को रखी जायेगी। जिसमें केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे।
इस आधारशिला कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को प्रदेश के ऊर्जामंत्री प्रधुन सिंह तोमर ने नगर निगम जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ एलिवेटेड रोड के रूट का निरीक्षण किया। आपको बता दें कि आधारशिला का कार्यक्रम आईआईटीएम के सामने स्पोर्ट्स काम्पलेक्स मैदान में होगा। निरीक्षण के दौरान ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, निगमायुक्त किशोर कान्याल, बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी सहित अनेक अधिकारी और सभापति मनोज तोमर एवं भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें