
डबरा, 28 अगस्त। जैन मिलन स्वतंत्र डबरा द्वारा पैथ काइंड लैब के सहयोग से मेगा हेल्थ चेक अप कैंप आज दिनांक 28 जुलाई रविवार को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक लगाया गया जिसमें शुगर थायराइड कोलेस्ट्रोल, हीमोग्लोबिन की नि:शुल्क जांच 106 सदस्यों की गई। इससे पहले श्री महावीर स्वामी के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन कर एवं महावीर प्रार्थना करके जांच शिविर का शुभारंभ किया गया जैन मिलन स्वतंत्र डबरा के सदस्य जिसमें सभी सदस्यों को स्वल्पाहार एवं कोल्ड ड्रिंक से स्वागत किया गया जिसमें सकल दिगंबर जैन समाज के सदस्य एवं मुनि सेवा समिति के सदस्यों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम संयोजक वीर महेंद्र जैन पैथकाइंड, अतिवीर महेश जैन लाला, वीर अभिषेक जैन एडवोकेट, वीर राजेंद्र जैन पाइप वाले, वीर सोनू जैन हलवाई सहमंत्री, वीर प्रेम चंद जैन एसबीआई, वीर अरुण जैन फल वाले, वीर आशीष जैन आदिनाथ फास्ट फूड, वीर महेंद्र जैन पैथोलॉजी, वीर देवेंद्र जैन, एवं जैन मिलन स्वतंत्र के सभी सदस्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें