
भ्रष्टाचार की गगनचुंबी इमारत ट्विन टॉवर की उल्टी गिनती शुरू, दोपहर 2:30 हो जाएगी धराशाई
नोएडा/नई दिल्ली। आज दोपहर 2:30 बजे नोएडा के सेक्टर 93-A स्थित गगनचुंबी इमारत ट्विन टावर को ध्वस्त कर दिया जाएगा।. देश में पहली बार इतनी ऊंची बिल्डिंग को जमींदोज किया जाएगा. नियमों को ताक पर रखकर इस गगनचुंबी इमारत का निर्माण किया गया था. इस बिल्डिंग को बनाने वाले सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ एमराल्ड कोर्ट के बायर्स ने अपने खर्च पर एक लंबी लड़ाई लड़ी. इसके बाद कोर्ट ने ट्विन टावर को गिराने का फैसला सुनाया था.
ट्विन टावर में सैकड़ों लोगों ने फ्लैट बुक कराए थे. इनमें से अभी भी कुछ लोगों को रिफंड नहीं मिला है. गिराने की प्रक्रिया के दौरान घरों को होने वाले संभावित नुकसान से लेकर विस्फोट से उड़ने वाली धूल तक, हर कदम यहां के निवासियों के लिए खौफ के साए में रहने के समान है।
नो सेकण्ड मैं ब्लास्ट पूरा होगा 15 सेकण्ड मैं पूरी गगनचुंबी इमारत हो जाएगी धराशाई।
इमरजेसी के तौर पर तीन अस्पतालों को अलर्ट मोड पर
आसपास के क्षेत्र को खाली कराया गाया।
एनडीआरएफ की टीम तैयार
लगभग 600 पुलिस कर्मी तैनात किए गए है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें