
अग्निपथ योजना जारी रहेगी : दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली,25अगस्त। अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर दिल्ली हाईकोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना जारी रहेगी दिल्ली हाईकोर्ट का अग्निपथ योजना पर रोक से इनकार किया और कोर्ट ने सरकार से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है। आपको बता दे सुप्रीम कोर्ट ने अपने सामने लंबित उन सभी जनहित याचिकाओं को दिल्ली हाई कोर्ट को स्थानांतरित कर दिया था, जिनमें सशस्त्र बलों में भर्ती से जुड़ी केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को चुनौती दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने केरल, पंजाब एवं हरियाणा, पटना और उत्तराखंड हाई कोर्ट से इस योजना के खिलाफ उनके यहां दायर सभी जनहित याचिकाओं को या तो दिल्ली हाई कोर्ट में स्थानांतरित करने या फिर उन पर तब तक फैसला निलंबित रखने को कहा था, जब तक दिल्ली हाई कोर्ट अपना निर्णय नहीं कर लेता।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें