जैन मिलन स्वतंत्र डबरा ने हरियाली महोत्सव में किया वृक्षारोपण
डबरा। जैन मिलन स्वतंत्र डबरा द्वारा हरियाली महोत्सव
के अवसर पर दिनांक 21/8/2022 रविवार को
वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने एक-एक वृक्ष स्वयं गड्ढा खोदकर लगाया उसके पश्चात सभी ने वाटर पूल में नहाया और हल्की हल्की बारिश का आनंद लेते हुई फिल्मी गानों पर नृत्य कर मनोरंजन भी किया उसके पश्चात सभी ने भोजन में दाल टिक्कर, चूरमा के लड्डू खाकर आनंद लिया। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य अतिवीर राजेंद्र जैन अतिवीर दीपक जैन अतिवीर महेश जैन लाला, जैन मिलन स्वतंत्र अध्यक्ष रीतेश जैन रजियार, वीर राजू जैन कपड़े वाले मंत्री, वीर मनीष जैन कोषाध्यक्ष, वीर प्रेमचंद जैन पम्मी (एसबीआई), वीर नवनीत जैन ,वीर वीर नवीन कुमार जैन, वीर दिनेश कुमार जैन, वीर दीपक जैन बिट्टू ,वीर आशीष जैन ,वीर अमित जैन, वीर रवि जैन ,वीर महेंद्र जैन, वीर शुभम जैन एवं यू एस विशेष आमंत्रित सदस्य संतोष जैन आदि उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें