
व्यापमं घोटाले का खुलासा करने वाले व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी की हालत चिंताजनक
ग्वालियर/भोपाल। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले का खुलासा करने वाले व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी जीवन-मौत से जूझ रहे हैं। प्रदेश में व्यापम घोटाला (व्यवसायिक परीक्षा मंडल) में धांधली और फर्जीवाड़े का खुलासा करने वाले व्हिसल ब्लोअर के नाम से विख्यात आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी की हालत गंभीर है उन्हें 15 अगस्त को सीने में इंफेक्शन के चलते दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी जांच रिपोर्ट में निमोनिया की शिकायत के बाद ग्वालियर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करने के बाद उनकी हालत कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्हे बाद में दिल्ली रेफर कर दिया गया। जहां सर गंगाराम में उन्हे भर्ती किया गया है।
मध्यप्रदेश में जब भी व्यापम कांड (मेडिकल घोटाला) में फर्जीवाड़ा/ धांधली कर किसी को भी टॉपर बनाना जैसे काण्ड का खुलासा करने वाले ग्वालियर के आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी का नाम सबसे पहले आता है यही कारण है कि उनको व्यापम कांड का व्हिसल ब्लोअर कहां जाता है आशीष को इस मामले में मुख्य गवाह होने के कारण पुलिस सुरक्षा भी दी गई है।
हजारों युवाओं के भविष्य को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले इस युवा को अब लोगों के मदद की जरूरत है तो कोई सामने नहीं आ रहा है। सरकार पर तो गुहार का कोई असर पड़ नहीं रहा है लेकिन इस घोटाले के बल पर माइलेज लेने वाला विपक्ष भी इस युवा को बचाने के लिए फिक्रमंद नहीं है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें