बदमाश एक देशी कट्टा व 2 राउण्ड के साथ गिरफ्तार
ग्वालियर। एसएसपी अमित सांघी के निर्देश पर अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्ध जिले में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान एएसपी यातायात अभिनव चौकसे द्वारा अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों को थाना बल की टीम बनाकर अवैध हथियार रखने वालों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र विकसित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना प्रभारी बहोड़ापुर अमर सिंह सिकरवार द्वारा थाना पुलिस बल की टीम बनाकर कार्यवाही हेतु लगाया गया। इस दौरान पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सरकारी मल्टी, सागरताल के पास एक व्यक्ति हाथ में कट्टा लिये किसी संगीन बारदात को अंजाम देने की नियत से खड़ा है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंच कर उक्त संदिग्ध व्यक्ति को धरदबोच लिया गया है। पकड़े गये बदमाश की तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का देषी कट्टा मय 2 जिंदा राउण्ड जप्त किया गया। थाना बहोड़ापुर पुलिस टीम द्वारा उक्त बदमाश को 25/27 आम्र्स एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार कर उससे अवैध हथियार के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें