
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट का कार्यक्रम रद्द, स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिलाधीश ने फहराया तिरंगा
ग्वालियर में एसएएफ मैदान पर सोमवार को स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बहुत उत्साह के साथ मनाया गया । ग्वालियर में प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के न आ पाने के बाद कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने SAF मैदान पर गर्व के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया और संयुक्त परेड की सलामी ली। इस अवसर पर प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया। कलेक्टर ने झंडावंदन के बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हुए कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आज हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं । हमारी शान तिरंगा हर घर में फहराया जा रहा है । असली आजादी समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है । उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री सबका साथ – सबका विकास को लेकर काम कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने परेड़ की सलामी ली।
इसके बाद स्वतंत्रता दिवस की सलामी देने के लिए कदमताल मिलाते हुए जवानों ने परेड़ मैदान में आकर मोर्चा संभाला । खिली धूप में लोगों के चेहरे भी उत्साह से खिले हुए थे । परेड मैदान में मौजूद लोग जवानों और प्रदर्शनियों को देख तालियां बजाते हुए उनका उत्साह बढ़ा रहे थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें