आजादी के अमृत महोत्सव पर ग्वालियर की जेल से आजाद हुए 45 बंदी
ग्वालियर, 15 अगस्त। ग्वालियर जेल से 75 वें स्वाधीनता दिवस पर केंद्रीय जेल से 45 बंदियों को रिहा किया गया है। इनमें से 33 बंदियों की रिहाई जेल प्रशासन की अनुशंसा के बाद शासन के आदेश पर की गई है, तो वहीं 12 कैदी ऐसे भी रिहा किए गए हैं, जिन पर मामूली अपराध थे । वे जुर्माना नहीं भरने के कारण बंद थे। इन बंदियों को जेल प्रशासन ने माला पहनाकर विदा किया। केंद्रीय जेल से प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर अच्छे आचरण और उनके व्यवहार को देखते हुए कैदियों को रिहा किया जाता है। स्वतंत्रता के 75 वें अमृत महोत्सव पर हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 33 कैदियों को सरकार से मुहर लगने के बाद छोड़ा गया है । इनकी रिहाई के लिए रोटरी क्लब आगे आया है। जेल से रिहा हुए 45 कैदियों को जेल प्रशासन ने माला पहनाकर भोजन के पैकेट और मेहनताना देकर विदा किया है। साथ ही, उन्हें संकल्प दिलाया कि वे समाज की मुख्यधारा से जुड़कर जीवन यापन करेंगे। जेल से रिहा होने पर बंदियों के चेहरे पर घर जाने की खुशी अलग ही नजर आ रही थी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें