
रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी और परिवार को मिली धमकी
मुम्बई। रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार को रिलायंस फाउंडेशन के नंबर पर आया धमकी भरा फोन, 3 घंटे में पूरे परिवार को खत्म करने की चेतावनी दी है। सूत्रों के अनुसार रिलायंस फाउंडेशन द्वारा संचालित हॉस्पिटल के नंबर पर धमकी भरे फोन आए हैं। फोन करने वाले ने मुकेश अंबानी एवं पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी है।
मुंबई पुलिस ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी भरे 3 से ज्यादा फोन आने की पुष्टि की है। वहीं मुंबई पुलिस ने शिकायत आने की पुष्टि भी की है। इन फोनों की जांच पुलिस कर रही है, केस की जांच के लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर ने अलग अलग तीन टीमें बना दी है, जो अलग तरीके से जांच करेंगी दूसरी ओर अंबानी परिवार और उनका बांगला एंटीलिया की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। मुकेश अंबानी को वर्ष 2013 में तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार ने जेड-प्लस सुरक्षा मुहैया कराई थी। और उनकी पत्नी नीता अंबानी को वर्तमान केंद्र सरकार वाय-प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की थी। महाराष्ट्र प्रदेश सरकार द्वारा उनके बच्चों को सुरक्षा प्रदान की जाती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें