भारतीय शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने दुनिया को कहा अलविदा
मुम्बई। देश के दिग्गज कारोबारी और भारतीय शेयर बाजार मैं बिग बुल के नाम से पहचाने जाने वाले राकेश झुनझुनवाला अब नहीं रहें।
14 अगस्त की सुबह छह बजकर 45 मिनट पर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने राकेश झुनझुनवाला के निधन की पुष्टि की। बे काफी समय से अस्वस्थ थे।
उनका जन्म 5 जुलाई 1960 को मुंबई में हुआ था.भारत के वारेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला अपने पीछे एक बड़ा कारोबारी साम्राज्य छोड़ गए हैं. उनके परिवार में पत्नी रेखा झुनझुनवाला, बेटी निष्ठा झुनझुनवाला , बेटा आर्यमान झुनझुनवाला बेटी आर्यवीर झुनझुनवाला हैं. राकेश झुनझुनवाला की कुल नेटवर्थ लगभग 40 हजार करोड़ रुपये है। यहां बता दें कि उनकी आकासा एयर में सबसे बड़ी हिस्सेदारी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की ही है। दोनों की कुल हिस्सेदारी 45.97 फीसदी है।
राकेश झुनझुनवाला के निधन की खबर से पूरी दुनिया स्तब्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समेत अनेक लोगों ने उनके निधन पर दुःख व्यक्त किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें