बीजेपी की ओर से अगले पीएम अमित शाह होंगे?
ये हम नहीं कह रहे, दरअसल इंडिया टुडे ग्रुप ने मूड ऑफ नेशन नाम से सर्वे किया जिसमें पूछा गया कि बीजेपी में मोदी के बाद कौन ? जिसमें योगी का नाम पीएम पद के लिए तीसरे नंबर पर आया। पीएम की पहली पसंद के सवाल पर आज भी लगभग 53% लोगों ने नरेंद्र मोदी के रूप में अपनी पहली पसंद बताई है। दूसरे नंबर पर योगी का नाम नहीं है, मोदी के बाद अमित शाह को पीएम बनना चाहिए सर्वे में ऐसा 25 फीसदी लोगों ने अपनी पसन्द बताई। जबकि मोदी सरकार के मंत्रियों के काम पर जब सवाल पूछा गया तो अमित शाह का नाम तीसरे नंबर पर था। फिर प्रधानमंत्री की दौड़ में दूसरे नंबर पर उनका नाम कैसे पहुंच गया।
मोदी सरकार के मंत्रियों के कामकाज पर सवाल पूछा गया की किस मंत्री का काम आपको सबसे ज्यादा पसंद आया? मोदी सरकार मैं सबसे बेहतर मंत्री के कामकाज़ के सवाल पर सबसे ज्यादा 22.5 फीसदी लोगों ने नितिन गडकरी को अपनी पहली पसंद बताया। वही राजनाथ सिंह को 20.4 प्रतिशत वोट देकर दूसरे नंबर पर और 17.2 फीसदी लोगों की पसंद ने अमित शाह को तीसरे नंबर रखा। वही 4.7 प्रतिशत वोट के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर चौथे नंबर पर लोगों की पसंद रहे। 4.6 प्रतिशत लोगों ने स्मृति ईरानी को पांचवें नंबर पर अपनी पसंद बताई। लेकिन वही सर्वे रिपोर्ट में प्रधानमंत्री की रेस में अमित शाह को दूसरा नंबर कैसे मिल गया? दरअसल बीजेपी में दूसरे नंबर की दौड़ हर दौर में रही है। अटल के बाद आडवाणी को नंबर दो पर समझते थे। जबकि यूपी के मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह बीजेपी में खुद को बड़ा नेता मानते थे। बाद में कल्याण सिंह और आडवाणी के साथ क्या हुआ, सब जानते है।
मूड ऑफ द नेशन सर्वे में पूछा गया कि पीएम पद के लिए आप योगी को पसन्द करते हैं ? तो सिर्फ 24 प्रतिशत लोगों ने कहा हां। जबकि अमित शाह के लिए यही सवाल पूछा गया तो 25% लोगों ने अमित शाह को प्रधानमंत्री के रुप में पसन्द किया। ये शाह और योगी के बीच एक प्रतिशत का अन्तर सच में है, या फिर ?
दरअसल सर्वे एजेन्सी द्वारा अमित शाह को तीसरे नम्बर पर दिखाया जाता तो ये खबर बड़ी होती और बीजेपी के अन्दर फूट पड़ सकती थी! शायद इसलिए योगी को तीसरे नम्बर पर रखा गया! वैसे योगी के बुलडोजर की धमक से बीजेपी मैं भी टेंशन है।
सवाल? ये है कि, उपरोक्त सर्वे एजेन्सी अनुसर मोदी सरकार मैं परफॉर्मेंस के आधार पर मंत्रियों की सूची में अमित शाह लोगों की तीसरी पसन्द है, तो प्रधानमंत्री की पसन्द मे दूसरे नम्बर पर कैसे?
वैसे सर्वे मैं जनता ने विपक्ष की ओर से पीएम पद पर अरविन्द केजरीवाल के नाम पर भी अपनी पसन्द की मोहर लगाई है। आपको जानकारी के लिए बता दें इण्डिया,टुडे ग्रुप के मूड ऑफ द नेशन का ये सर्वे देश की एक सौ चालीस करोड़ आबादी का नही सिर्फ लगभग 15 फीसदी का है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें