♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अमृत महोत्सव के अंतर्गत जीवाजी विश्वविद्यालय में आजादी के तराने कार्यक्रम आयोजित

ग्वालियर। आजादी के 75 वर्ष होने पर हम सब लोग मिलकर इसको हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। स्वतंत्रतता दिवस से पूर्व अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जीवाजी विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। उसके उपरांत गालव सभागार में आजादी के तराने कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों ने उन वीर सपूतों के लिये अपने कंठ के सूरों से श्रद्धांजली अर्पित की जिन्होंने हमें आजादी दिलाई। सर्वप्रथम माँ सरस्वती को माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आजादी के तराने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. एसके द्विवेदी, अधिष्ठाता छात्रकल्याण जीवाजी विश्वविद्यालय, प्रो. रविकान्त अदालतवाले समन्वयक, रासेयो प्रकोष्ठ जीवाजी विश्वविद्यालय, एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार पाण्डेय राष्ट्रीय सेवा योजना माधव महाविद्यालय, ग्वालियर उपस्थित थे।
डॉ. द्विवेदी ने कहा कि हम अपने कंठ से संगीत द्वारा अमर उन शहीदों को अनन्त काल तक नमन कर रहे हैं। भारत के आजादी में जिन-जिन लोगों का सहयोग मिला उनको हम किसी न किसी रूप में आजादी के अमृत महोत्सव में याद करें यह हमारा कतव्र्य है। राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाते है। प्रो. अदालतवाले ने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवक सभी स्तर पर समाज की सेवा के लिये तत्पर रहता है। हमें जो आजादी मिली है उसे हम संभालकर रखें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या बिहार में भाजपा जेडीयू गठबंधन टूट जाएगा?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129