एमआईसी नहीं मिली तो अपनी ही महापौर के खिलाफ धरने पर बैठे
ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर में कांग्रेस की महापौर बनते ही कांग्रेस में ही आपस में खींचतान शुरू हो गई है और कांग्रेस की महापौर शोभा सिकरवार अपने ही पार्षदों की समस्याओं का निराकरण नहीं कर पा रही है, और तो और एमआईसी की आस में बैठे पार्षदों को भी जब निराशा हाथ लगी तो वह अपनी महापौर एवं निगम प्रशासन के खिलाफ ही धरने पर बैठ गए हैं।
नगर निगम के सभापति मनोज तोमर ने कांग्रेस के वार्ड 28 एवं वार्ड 60 के पार्षदों द्वारा निगम मुख्यालय के सामने किए जा रहे धरना प्रदर्शन को लेकर कहा कि नगर निगम में अब कांग्रेस की महापौर और एमआईसी है। और कांग्रेस का प्रशासन है लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस के पार्षदों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए धरना करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इससे यह साबित होता है कि कांग्रेस की महापौर अपने कार्य में असफल साबित हो रही है, और वह अपने पार्षदों की समस्याओं का निराकरण नहीं कर पा रही हैं। लेकिन अंदर की खबर यह है कि वार्ड 28 की कांग्रेस पार्षद श्रीमती गायत्री सुधीर मंडेलिया को एमआईसी में शामिल किए जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन जब उन्हें एमआईसी में शामिल नहीं किया गया तो उन्होंने अपनी ही महापौर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। और निगम मुख्यालय के सामने वार्ड की विभिन्न समस्याओं के नाम पर धरने पर बैठ गई हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें