समर्पित समाजसेवी सुनील चड्डा (किट्टू ) स्मृति एवं विमोचन प्रसंग आज मानस भवन में होगा…
ग्वालियर, 10 अगस्त। सुदर्शन व्यक्तित्व कर्तव्यनिष्ठ, संकल्पनिष्ठ, कला अनुरागी एवं समर्पित समाजसेवी सुनील चड्ढा (किट्टू) स्मृति एवं पुस्तक विमोचन समारोह आज 10 अगस्त को शाम 5 बजे रामबोला सभागार, मानस भवन, फूलबाग, ग्वालियर में आयोजित होगा।
कार्यक्रम संयोजक अशोक आनंद ने बताया स्व.सुनील चड्डा सदैव मानव समाज तथा जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए अनेक प्रकल्प संचालित करने के प्रति संकल्पित रहते हुए निष्काम भाव से कार्य करते रहे व राष्ट्रवादी चिंतक के रूप में प्रतिष्ठित रहे.. उनकी द्वितीय स्मृति अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव श्रंखला में मातृभूमि के स्वाधीनता संग्राम में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले क्रांतिवीर जिन्हें आज तक ससम्मान स्मरण नहीं किया गया उन देशभक्तों पर केंद्रित सार्थक पुस्तक “वंदे मातरम” का विमोचन होगा जिस के लेखक हैं प्रख्यात साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार डाॅ. राम विद्रोही, इस अवसर पर उनके द्वारा स्थापित प्रो- बाईकर्स एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा स्व. सुनील चड्डा जी की स्मृति में 600 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रो बाइकर के जाबाजो ने उन्हें नमन किया तथा उत्तम स्वास्थ्य के लिए साइकिल चलाना अति आवश्यक है यह संदेश देकर जन साधारण को प्रेरित करने का सार्थक प्रयास किया इस रचनात्मक कार्य के लिए उन्हें अभिनंदित भी किया जाएगा।
कार्यक्रम के अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर, ग्वालियर की महापौर डॉ शोभा सिकरवार एव॔ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी उपस्थित रहेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें