महंगाई को लेकर काँग्रेस की पदयात्रा
ग्वालियर। कांग्रेस ने 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर के अवसर पर केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों, महंगाई का विरोध करते हुए तीनों विधानसभाओं में पदयात्राएं कीं। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार वादा खिलाफी और महंगाई के विरोध में नारे लगाए।
ग्वालियर दक्षिण में जिलाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में यात्रा निकाली गई। यात्रा के प्रारंभ में कांग्रेस के टिकट पर विजयी पार्षद शामिल नहीं हुए। बाद में यात्रा के समापन तक दो-तीन पार्षद शामिल हुए। यात्रा के प्रभारी जीवाजी राव मांडोले ने कहा कि आज हर आदमी महंगाई से त्रस्त है और सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने में जुटी हुई है। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को यह एजेंसिया निशाना बना रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता यह सहन नहीं करेंगे। तिरंगे के साथ निकाली गई इस यात्रा में कांग्रेसजन भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। इसके अलावा महंगाई और सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए।
छत्री मंडी लेडीज पार्क से प्रारंभ हुई यह पदयात्रा पाटनकर चौराहे पर जाकर समाप्त हुई। इस यात्रा में कांग्रेस नेता व कई कार्यकर्ता शामिल हुए। दूसरी यात्रा महाराणा प्रतिमा स्थल गोला का मंदिर से प्रारंभ हुई जो दीनदयालनगर पर समाप्त हुई, इस यात्रा के प्रभारी राजेन्द्र सिंह नाती और गौरव तिवारी थे। तीसरी यात्रा ट्रांसपोर्ट नगर से प्रारंभ हुई जो कि भीम सिंह राणा के प्रतिमा स्थल पर समाप्त हुई। पदयात्रांओ में अनेक कांग्रेसजन सम्मलित हुए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें