442 करोड़ में बदलेगी रेलवे स्टेशन की सूरत, क्वार्टर खाली करने के नोटिस जारी
ग्वालियर, 6 अगस्त। ग्वालियर रेलवे स्टेशन की मौजूदा भव्य इमारत अब तस्वीरों में सिमटकर रह जाएगी। बढ़ते यात्री भार को ध्यान में रखते हुए 442 करोड़ रुपए की लागत से इस स्टेशन की मौजूदा स्थिति से इतर एक भव्य और ऐसे विशाल रेलवे स्टेशन के निर्माण की पूरी तैयारी कर ली है जहां पहुंचकर यात्रियों को न सिर्फ एयरपोर्ट जैसी सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी जिससे उन्हें अपनी यात्रा का सुखद अनुभव होगा। इसके लिए झांसी मंडल ने अब स्टेशन परिसर के आस-पास बने क्वाटरों को खाली करने के नोटिस जारी कर दिए है। पहले चरण में लगभग 122 क्वार्टरों को तोड़ा जाना है। मंडल रेल प्रबंधक की ओर जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी क्वार्टरों को 15 अगस्त तक खाली कर दिया जाए। ऐसे में क्वार्टरों में रहने वाले लोगों को हडकंप मचा हुआ है, कि वह अब कहां जाए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें