12वीं के बाद सीए व सीएस बन पाएं लाखों का पैकेज
कॉमर्स विषय से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद कॅरियर की संभावना तलाश रहे छात्रों के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) और कंपनी सचिव (सीएस) बेहतर कॅरियर विकल्प है। इन दोनों ही पाठ्यक्रमों के बाद छात्र आकर्षक वेतन पैकेज पा सकते है। यही कारण है कि हर साल हजारों की संख्या में छात्र सीए, सीएस बनने के लिए परीक्षाओं को देते हैं। वर्तमान समय में भारत में इन दोनों भविष्य ऑप्शन के लिए काफी स्कोप है। यदि आप भी कॉमर्स छात्र हैं और सीए, सीएस को लेकर मन में कोई दुविधा है तो हम आपको बताएंगे कि दोनों कोर्सेस में क्या अंतर है और कैसे तैयारी करें। चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स जहां इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा कराया जाता है, वहीं कंपनी सचिव का कोर्स इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया द्वारा कराया जाता है। ये दोनों ही कोर्स डिस्टेंस लर्निंग है। इनके लिए साल में दो परीक्षा आयोजित की जाती हैं।
चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए पंजीयन प्रक्रिया
चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए पंजीयन प्रक्रिया चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ये रजिस्ट्रेशन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से करा सकते है। इसके बाद कॉमन प्रोफिशियेंसी टेस्ट (सीपीटी) की परीक्षा पास करनी होती है। इस परीक्षा को सीए का एंट्रेंस एग्जाम ही कहा जाता है। सीपीटी की परीक्षा पास करने के बाद इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कॉम्पिटेंस कोर्स (आईपीसीसी) परीक्षा को पास करें। फिर तीन वर्षों के लिए आर्टिकलशिप करें। इसके बाद सीए फाइनल की परीक्षा होती है।
कंपनी सचिव के लिए पंजीकरण प्रक्रिया
कंपनी सचिव (सीएस) बनने के लिए छात्रों को सबसे पहले इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद आपको आठ महीने का फाउंडेशन कोर्स करना होगा। इसके बाद आप एक वर्ष के लिए एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम करना होगा। इसके बाद एक साल का का प्रोफेशनल प्रोग्राम होता है। बता दें की यदि आप ग्रेजुएशन के बाद सीएस शुरू करते है तो आपको फाउंडेशन कोर्स नहीं करना पड़ेगा। स्नातक छात्रों को सीधे एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में प्रवेश मिल जाता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें